Uncategorized

नैनीताल के आज 11 मई के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’

Spread the love

’जिला बार संघ के चुनाव के लिए 6 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन पत्र
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 मई 2023। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के दो वर्ष बाद आगामी 19 मई को प्रस्तावित चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन पत्रों की बिक्री की शुरू हो गई। इस दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उपसचिव व कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए एक-एक तथा सचिव पद के लिए दो नामांकन पत्र लिए गए। आगे शुक्रवार को फार्म लेने का अंतिम दिन है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि जिला बार के चुनाव में ‘एक बार-एक वोट’ के सिद्धांत का सख्ती से पालन किया जायेगा। यानी एक अधिवक्ता एक ही बार संघ के लिए मतदान कर सकेंगे। इसके लिए अधिवक्ताओ से अंडरटेकिंग ली जायेगी। किसी अधिवक्ता द्वारा दो जगह मतदान करने की जानकारी सामने आने पर ऐसे अधिवक्ताओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाने के साथ ही बार काउंसिल को इसकी जानकारी दी जायेगी। चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया में सह निर्वाचन अधिकारी बीके सांगुड़ी, ओंकार गोस्वामी, प्रमोद बहुगुणा, शिवांशु जोशी व गौतम कुमार आदि लोग जुटे रहे।

स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता में एकाग्र, चैतन्य व अभय रहे विजेता

नैनीताल। नगर के दुर्गापुर स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती में गुरुवार को सदनसः तीन वर्गों में स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के वाल वर्ग से तिलक सदन के एकाग्र वत्स, माध्यमिक वर्ग में अरविन्द सदन के चैतन्य बिष्ट तथा उच्च वर्ग में सावरकर सदन के अभय प्रताप चौधरी द्वारा प्रस्तुत की गई कविताएं प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहीं। इसी तरह माध्यमिक वर्ग में श्रेयांश कृष्णा-सावरकर सदन, कृष्णा त्यागी विवेकानंद तथा मानस गंगवार तिलक सदन ने द्वितीय जबकि उच्च वर्ग में गन्धर्व चिकारा अरविन्द ध्रुव राजपूत शिवा सदन और शिव प्रताप शाही शिवा सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस प्रकार सावरकर व तिलक सदन ने प्रथम, अरविन्द सदन ने द्वितीय तथा शिवा सदन ने तृतीय प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सूर्य प्रकाश ने विजेताओं की रचनात्मकता की प्रशंसा करने के साथ सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में शैक्षिक प्रभारी उमेश शर्मा, समन्वयक डॉ. माधव प्रसाद त्रिपाठी, अरुण कुमार यादव, अतुल पाठक, पवन कुमार जोशी, निपेंद्र सिंह व संजय मिश्रा सहित सभी अध्यापक व छात्र उपस्थित रहे।

हाईकोर्ट बार ने सुशीला बलूनी को दी श्रद्धांजलि

नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार गुरुवार को शोक सभा आयोजित कर दिवंगत राज्य आंदोलनकारी व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी को श्रद्धांजलि दी गई। उनकी स्मृति में 2 मिनट का मौन भी रखा गया। शोक सभा में बार के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, महासचिव विकास बहुगुणा महासचिव, उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. एमएस पाल, अवतार सिंह रावत, आईडी पालीवाल, एमसी पंत, सैय्यद नदीम खुर्शीद, भुवनेश जोशी, डीसीएस मेहता, विरेंद्र रावत, कमलेश तिवारी,नवनीश नेगी, कैलाश तिवारी व बीबी शर्मा सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

कालसी देहरादून के शिक्षकों के समर्थन में शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन की जनपद नैनीताल इकाई ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर देहरादून जनपद के कालसी के खंड शिक्षा अधिकारी पर शिक्षकों-महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व बेइज्जत करने तथा जबरन मोबाइल देखने के विवाद में उच्च अधिकारियों में पक्षपातपूर्ण, एकतरफा कार्यवाही किये जाने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है।

इस संबंध में जनपद इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी, मंत्री डिकर सिंह पडियार, कोषाध्यक्ष मदन मोहन बिष्ट सहित जनपदीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने कहा है कि कालसी के खंड शिक्षाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जदली के द्वारा शिक्षकों, खास कर महिला शिक्षकों का लगातार मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। जनपद देहरादून के शिक्षकों ने गत 8 मई को मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में इसका विरोध भी किया है। इसके बावजूद अगले ही दिन निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड के द्वारा उनका कार्योजन बिना शिक्षकों का पक्ष सुने, बिना किसी जांच के तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया, जो कि अनान्यपूर्ण व पक्षपाती है। इस कार्रवाई से जनपद नैनीताल के शिक्षक भी आक्रोशित हैं।

मंत्री सुबोध उनियाल के बयान की निंदा, सार्वजनिक मांफी मांगने की मांग

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल ने तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के कथित बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। कहा है कि श्री उनियाल ने गत दिवस कथित तौर पर सरकारी कर्मचारियों की तुलना गधे से करने से शिक्षकों एवं कर्मचारियो की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कहा कि कई साल कठिन मेहनत करने व कई परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों की तुलना जानवर से करने पर सरकारी सेवकों की मेहनत का अपमान हुआ है। इसके अलावा धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने भी कर्मचारियों के विरोध में बयानबाजी की है। इसकी भी शिक्षक संगठन घोर निंदा की है। इस संबंध में एक स्वर से मंत्री जी तत्काल अपने बयान को वापस लेने तथा शिक्षको व कर्मचारियों से सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है।

विरोध जताने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी, मंत्री डिकर सिंह पडियार, कोषाध्यक्ष मदन मोहन बिष्ट, नंदराम, कमल गिन्ती, प्रकाश फुलोरिया, मदन मोहन कश्मीरा, पूरन पंत, सुभाष जुयाल, जगदीश सती, कमलेश सती, विपिन विहारी, विजय गुरूरानी, हरीश आर्य, रेखा उप्रेती, ममता मुरारी, ममता गुप्ता, मनीषा जोशी, अरुणा पाठक, डॉ वीना पाठक, हरीश बिष्ट, मनोज कपिल, अनुपमा बमेठा, विनोद जोशी, राजेंद्र चौहान, महेंद्र बिष्ट, पूरन बिष्ट, निर्मल उपाध्याय, शकील अहमद, जीवन खत्री, प्रदीप जयसवाल, हरीश शर्मा, मनोहर लाल, दीपक राठौर, गोपाल बिष्ट, शमशेर दिगारी, गोविन्द चन्द्रा, दीपक द्वर्गापाल, राकेश जोशी, रविशंकर, सुरेश जोशी, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

मुख्य सचिव नैनीताल पहुंचे, अगले तीन दिन यहीं रहेंगे

नैनीताल। प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ.सुखबीर सिंह संधु गुरुवार को तीन दिन के प्रवास के लिए जनपद नैनीताल के भ्रमण पर पहुंच गए हैं। डीएम धीराज गर्ब्याल के हवाले से प्रोटोकॉल अधिकारी राहुल शाह ने बताया कि श्री संधू शुक्रवार 12 मई की सुबह 9 बजे राज्य अतिथि गृह से पंतनगर के रेडीसन होटल के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराह्न साढ़े तीन बजे वापस राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब पहुंचने के उपरांत साढ़े चार बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब के सभागार मे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। आगे 13 मई को वह मुख्यालय में बलियानाला व ठंडी सकड़ के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण तथा अन्य गतिशील कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 14 मई को वह राज्य अतिथि गृह नैनीताल से अपराह्न पौने पांच बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

आपकी डिवाइस पर लगा ‘एड ब्लॉकर’ ‘नवीन समाचार’ को रोक रहा है !!!

कृपया अपनी डिवाइस पर Ad Blocker को डिसेबल करें !! इसके लिए अपनी डिवाइस के शीर्ष पर तीन बिंदुओं को क्लिक कर Setting में जाएं, और More में और Privacy and Security में जाकर Block Ads को ‘नवीन समाचार’ के लिए Disable कर दें।

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock