ब्रेकिंग: हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर मिनी ट्रक खाई में गिरा, पांच स्थानीय महिलाओं सहित चालक घायल

Spread the love

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 मई 2023। गुरुवार शाम नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर एक मिनी ट्रक के खाई में गिरने से पांच स्थानीय महिलाओं सहित चालक घायल हो गए। घायलों में से दो महिलाओं को उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। यह भी पढ़ें : 17 साल की नाबालिग से टैक्सी चालक व उसके दोस्त ने किया दुष्कर्म

मटियाल के स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आमपड़ाव-दोगांव के पास तीक्ष्ण चढ़ाई वाले मटियाल हेयर पिन बैंड पर मिनी ट्रक संख्या डीएल1एम-8449 खाई की ओर करीब 30-40 मीटर तक पलट गया। इस मिनी ट्रक में चालक धारा सिंह पुत्र जागीर लाल निवासी बरेली उत्तर प्रदेश हल्द्वानी से बिजली का ट्रांसफार्मर लेकर पहाड़ की ओर जा रहा था। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह-सुबह डोली धरती, केवल 5 किमी की गहराई में था केंद्र

रास्ते में भुजियाघाट से जनेऊ संस्कार में शामिल होने गईं कुरियागांव-गेठिया निवासी पांच महिलाएं लिफ्ट लेकर बैठ गई थीं। मोड़ पर मिनी ट्रक चालक वाहन को संभाल नहीं पाया और मिनी ट्रक पीछे की ओर खिसक कर खाई में गिर गया। घायल महिलाओं के नाम राधा देवी पत्नी जीवन सिंह, जानकी देवी पत्नी दान सिंह, दीपा देवी पत्नी दीवान सिंह, दुर्गा देवी पत्नी गुलाब सिंह व चंपा देवी देवी पत्नी नारायण सिंह बताए गए हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल में ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत चाय की दुकान व जनरल स्टोर स्वामी शराब पिलाते पकड़े गए

दुर्घटना होते ही घायल महिलाओं की चीख-पुकार मच गई। इस पर स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को बचाकर सड़क तक पहुंचाया और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कोटलिया के वाहन और 108 की मदद से घायलों को हल्द्वानी भिजवाया। ज्योलीकोट चौकी पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

One thought on “ब्रेकिंग: हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर मिनी ट्रक खाई में गिरा, पांच स्थानीय महिलाओं सहित चालक घायल

Leave a Reply

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

आपकी डिवाइस पर लगा ‘एड ब्लॉकर’ ‘नवीन समाचार’ को रोक रहा है !!!

कृपया अपनी डिवाइस पर Ad Blocker को डिसेबल करें !! इसके लिए अपनी डिवाइस के शीर्ष पर तीन बिंदुओं को क्लिक कर Setting में जाएं, और More में और Privacy and Security में जाकर Block Ads को ‘नवीन समाचार’ के लिए Disable कर दें।

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock