खुशखबरी: आपके अपने कूर्मांचल बैंक में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध, यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला उत्तराखंड का पहला सहकारी बैंक बना केएनएसबी

Spread the love

-अब करिए अपनी सारी बैंकिंग अपने एक ही बैंक-कूर्माचल बैंक में
नवीन समाचार, नैनीताल 6 मई 2023। प्रदेश के प्रमुख नगर सहकारी बैंकों में शामिल ‘दि कूर्माचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड’ उत्तराखण्ड राज्य में लेन-देन युक्त इंटरनेट बैंकिंग सुविधा देने वाला प्रथम सहकारी बैंक बन गया है। नैनीताल स्थित बैंक के प्रधान कार्यालय ‘कूर्मांचल भवन तल्लीताल’ में बैंक के अध्यक्ष विनय साह एवं सचिव अक्षय कुमार साह ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दी। बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने कूर्मांचल बैंक को अपने ग्राहकों को लेन-देन युक्त इंटरनेट बैंकिंग सुविधा प्रदान करने की अनुमति प्रदान कर दी है। बैंक द्वारा शीघ्र ही यह सुविधा समस्त इच्छुक ग्राहकों को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बैंक के द्वारा पूर्व से ही इंटरनेट बैंकिंग की ‘व्यू ऑनली’ सुविधा प्रदत्त की जा रही है एवं ग्राहकों की सुविधा हेतु मोबाईल एप्लिकेशंस भी प्रदान किये गए हैं। इनसे ग्राहक किसी भी स्थान पर किसी भी समय अपने खातों का विवरण पा सकते हैं। अब बैंक के द्वारा अपने अधिकारियों-कर्मचारियों व निदेशकों को लेन-देन की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का सफल परीक्षण करने के बाद आम ग्राहकों के लिए भी यह सुविधा शुरू की जा रही है।

श्री साह ने बताया कि कूर्मांचल बैंक पूर्व से ही बचत खातों में वार्षिक की जगह प्रतिमाह ब्याज देने, बुजुर्ग खातेदारों के लिए सर्वाधिक 8 प्रतिशत की ब्याज दर, क्यूआर कोड युक्त पेमेंट सैटलमेंट, किओस्क मशीनों के द्वारा स्वचालित पासबुक प्रिंटिंग, मुख्यालय वाली शाखा में नगदी जमा करने की सुविधा व एटीएम कार्ड सहित कई उपयोगी डिजिटल सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं। इन सेवाओं को ग्राहकों के द्वारा सराहा भी जा रहा है।

बताया कि हाल में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक का कुल व्यवसाय 3,609.95 करोड़ रुपए का रहा तथा बैंक अपने सकल एनपीए को 2.10 प्रतिशत तक सीमित करने में सफल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध होने के बाद बैंक के खाताधारक अन्य बैंकों की जगह अब अपने कूर्मांचल बैंक में ही चालू खाते तथा अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठाएंगे। इससे बैंक का ‘कासा’ एवं ऋण-जमा अनुपात और भी बेहतर हो सकेगा। इस अवसर पर अखिल साह, सुनील लोहनी, अर्जुन नेगी, पवन साह व संजीव राणा सहित बैंक के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

(Good news: Internet banking facility is also available in your own Kurmanchal Bank, KNSB became the first cooperative bank in Uttarakhand to provide this facility, khushakhabari: aapake apane kurmaanchal baink mein bhee hai intaranet bainking kee suvidha, yah suvidha dene vaala uttaraakhand ka pahala sahakaaree baink bana knsb)

Leave a Reply

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

आपकी डिवाइस पर लगा ‘एड ब्लॉकर’ ‘नवीन समाचार’ को रोक रहा है !!!

कृपया अपनी डिवाइस पर Ad Blocker को डिसेबल करें !! इसके लिए अपनी डिवाइस के शीर्ष पर तीन बिंदुओं को क्लिक कर Setting में जाएं, और More में और Privacy and Security में जाकर Block Ads को ‘नवीन समाचार’ के लिए Disable कर दें।

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock