नैनीताल : वन विभाग ने बारापत्थर में हटाया वन भूमि पर किया गया अतिक्रमण…

Spread the love

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मई 2023। नैनीताल वन प्रभाग ने शनिवार को मुख्यालय में प्रशासनिक दल के साथ मिलकर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान वन विभाग ने बारापत्थर क्षेत्र में तीन स्थानों पर करीब 9 कच्चे-पक्के निर्माण-खोखे ध्वस्त किए गए।

आगे वन विभाग की ओर से बताया गया कि जल्द नगर पालिका के साथ वन विभाग की टीम वन विभाग से नगर पालिका को अस्तबल हेतु 30 वर्षों के लिए दी गई 803 वर्ग मीटर भूमि का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में वन विभाग की अन्य भूमि पर भी अतिक्रमण पाए जाने पर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

कार्रवाई में शामिल एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि आज वन विभाग द्वारा बिना ठीक से अपनी नगर पालिका को दी गई भूमि का सत्यापन किए कार्रवाई की गई। फिर भी काफी अवैध निर्माण हटाया गया। आगे सही सीमांकन कराने के बाद पुनः जरूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं नगर के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने कहा कि जल्द ही नगर पालिका के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर वन भूमि का सीमांकन किया जाएगा। कार्रवाई में मनोरा के वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा, भवाली के वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी, उप प्रभागीय वनाधिकारी राजकुमार, नगर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी व तहसीलदार नवाजिश खलीक के साथ 40 वन कर्मी एवं मजदूर शामिल रहे।

मजार भी ध्वस्त
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वन विभाग ने गत दिवस नगर के अयारपाटा क्षेत्र में शेरवुड व सेंट जेवियर कॉलेज के बीच स्थित एक मजार को करीब दो दिन लगकर ध्वस्त कराया है। बताया गया है कि इसके अलावा भी विभाग ने नगर में वन भूमि पर बनीं कुछ और मजारें भी ध्वस्तीकरण के लिए चिन्हित की हैं। इन्हें भी शीघ्र ही ध्वस्त किया जाएगा। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

(Nainital: Forest Department removed encroachment on forest land in Barapathar, van vibhaag ne baaraapatthar mein hataaya van bhoomi par kiya gaya atikraman)

Leave a Reply

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

आपकी डिवाइस पर लगा ‘एड ब्लॉकर’ ‘नवीन समाचार’ को रोक रहा है !!!

कृपया अपनी डिवाइस पर Ad Blocker को डिसेबल करें !! इसके लिए अपनी डिवाइस के शीर्ष पर तीन बिंदुओं को क्लिक कर Setting में जाएं, और More में और Privacy and Security में जाकर Block Ads को ‘नवीन समाचार’ के लिए Disable कर दें।

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock