जमीन के लिए जिला कलेक्ट्रेट में धरना-अनशन पर बैठे ग्रामीण….

Spread the love

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मई 2023। जनपद के धारी विकासखंड के ग्रामीणों ने एक गांव में हल्द्वानी के एक व्यक्ति पर उनकी 27 नाली भूमि पर कब्जा करने और इस मामले में न्यायालय में वाद चलने के बावजूद तहसील प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। इस मामले में ग्रामीण पिछले दो दिनों से जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट में पिछले धरना-अनशन पर बैठ गए हैं।

अनशन पर बैठे क्षेत्रीय ग्रामीण पीतांबर दत्त ने बताया कि उनकी 24 नाली रजिस्ट्री की और 27 नाली बेनाप भूमि पर हल्द्वानी के एक आदमी ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपित व्यक्ति ने अपने रसूख के दम पर वन विभाग की 300 नाली जमीन पर भी कब्जा किया है। कई बार प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

यह भी बताया कि तहसील में मामला चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए उन्हें मजबूरन जिला कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठना पड़ रहा है। उनके साथ धरने पर बैठे प्रकाश चंद, विनोद चंद्र पूरन चंद व उमेश चन्द्र ने कहा कि यदि पीतांबर दत्त को अनशन से उठाया जाता है तो वह अनशन पर बैठेंगे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

(Villagers sitting on strike in district collectorate for land, jameen ke lie jila kalektret mein dharana-anashan par baithe graameen)

Leave a Reply

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

आपकी डिवाइस पर लगा ‘एड ब्लॉकर’ ‘नवीन समाचार’ को रोक रहा है !!!

कृपया अपनी डिवाइस पर Ad Blocker को डिसेबल करें !! इसके लिए अपनी डिवाइस के शीर्ष पर तीन बिंदुओं को क्लिक कर Setting में जाएं, और More में और Privacy and Security में जाकर Block Ads को ‘नवीन समाचार’ के लिए Disable कर दें।

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock